हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। शीतलहर के प्रकोप के चलते पिछले कई दिन से स्कूल काॅलेजो में अवकाश चल रहा था। बुधवार को फिर कड़ाके की ठंड ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया था। इसको देखते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने 28 दिसम्बर तक नर्सरी से कक्षा 8 तक के समस्त शासकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, परिषदीय एवं वित्त विहीन (प्राइवेट) एवं केन्द्रीय, राज्य सरकार एवं मदरसा बोर्ड, सीबीएसई एवं आईसीएसई के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है। वहीं उक्त अवधि में समस्त विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों का स्कूल आने का समय परिवर्तित करते हुए प्रातः 10 बजे से कर दिया गया है।