हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस

156
Share

हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। क्रिसमस का पर्व बुधवार को महानगर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह के समय चर्चों में विशेष प्रार्थना की गयी जिसमें मसीह समाज के पुरूष, महिलायें व बच्चे भारी संख्या में मौजूद रहे। गीत गाये गये और प्रभु यीशु के संदेशों को सुना। पादरी ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह दुनिया में खुशियों की सौगात लेकर आये। प्रभु का संदेश है कि सभी इंसान प्रेम, सौहार्द और भाईचारे के साथ रहे। प्रभु यीशु संसार में किसी धर्म की स्थापना करने नहीं बल्कि जीवन देने आये। पापों से मुक्ति दिलाने आये।
सेंट पाॅल चर्च सिविल लाइंस पर सुबह के समय हुई विशेष प्रार्थना में भारी संख्या में मसीह समाज के लोग उमड़े। टाउनहाल स्थित द ओल्ड सेन्ट्रल मैंथोडिस्ट चर्च मे भी प्रभु का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। पीलीकोठी स्थित फिलिप मेमोरियल मैंथोडिस्ट चर्च में अंदर व बाहर मेले में जबरदस्त भीड़ उमड़ी। सेंटा क्लाॅज ने बच्चों को गिफ्ट बांटे। पीलीकोठी चैराहे की रौनक देखने लायक थी। क्रिसमस के अवसर पर रेस्टोरेंट फुल रहे और लोगों ने खूब इंजाॅय किया। पीलीकोठी पर लगे मेले का लोगों ने जमकर आनंद उठाया।

LEAVE A REPLY