हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। मंगलवार को दिन भर अपने ताप से लोगों को राहत देने के बाद बुधवार को सूर्यदेव पूरी तरह नदारद रहे जिससे ठिठुरन सोमवार की तरह बढ़ गयी। सुबह से लेकर रात तक गलन का अहसास हुआ। अधिकतम तापमान फिर नीचे खिसक आया तो वहीं न्यूनतम तापमान में भी कमी आयी। लोग गर्म कपड़ों में लैस रहे और अलाव का सहारा लेते देखे गये। कड़कड़ाती ठंड में गर्मागर्म चाय की चुस्कियां सरकारी व निजी कार्यालयों में लोग लेते रहे। रात्रि में ठंड और बढ़ गयी। वहीं सुबह के समय छाये कोहरे ने ठंडक का अहसास और बढ़ाया।