हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। पंचायत सभागार में दीनदयाल अन्त्योदय- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन (एन0आर0एल0एम0) के तहत ग्राम्य विकास विभाग द्वारा मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के 4 विकास खण्डों के 118 स्वयं सहायता समूहों को जिलाधिकारी राकेष कुमार सिंह, अनिल षर्मा चेयरमैन प्रथमा यू0पी0 ग्रामीण बैंक ने ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्यषाला में मुख्य अतिथि रुप में सम्बोधित करते हुए बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन के अन्र्तगत जनपद के 4 विकास खण्डों को ट्रायल के रुप में लिया गया है। ग्रामीण परिवेष की महिलाओं को समूह बनाकर सहायता की जाती है। उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूहों को आगे ले जाने के लिए ईमानदारी, दृढ़ संकल्प एवं एकता का होना जरुरी है तभी समूह विकास की राह पर चलेगा। उन्होंने स्वयं सहायता समूह के लाभार्थियों से कहा कि कार्यो का ठीक प्रकार से संपादन करें तथा समय से ऋण अदायगी की जाएगी तो कोई भी बैंक ऋण देने से मना नही कर सकता। लोगों के सामाजिक एवं आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाने के लिए सरकार द्वारा यह योजना चलाई गयी है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 1125 स्वयं सहायता समूहों का गठन हुआ है जिनमें 118 समूहों का बैंक से लिंकेज हो गया है। उन्होंने कहा कि यदि किसी समूह को किसी प्रकार की समस्या या कठिनाई आ रही है तो अवगत करा दें। वित्तीय संस्थानों को भी इस क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर जिलाधिकारी ने आषा व्यक्त की है कि बैंक आगे भी इसी प्रकार सहयोग करते रहेंगे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मृदुल चैधरी, अनिल षर्मा चेयरमैन प्रथमा यू0पी0 ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय प्रबन्धक अग्रवाल, बैंक अधिकारी एवं स्वयं सहायता समूहों के सदस्य उपस्थित रहें।