डीसीएम और मैजिक की टक्कर में एक की मौत

150
Share

एजेंसीं न्यूज
गाजीपुर। खानपुर थानाक्षेत्र के गोपालपुर में राष्ट्रीय राज्यमार्ग 29 पर सोमवार की सुबह तीन बजे सड़क किनारे खड़ी मैजिक की तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर में मैजिक ड्राइवर की मौके पर मौत हो गयी। आजमगढ़ से शादी में खाना बनाकर मैजिक से लौट रहे पांच कारीगर गोपालपुर में सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करके लघुशंका कर रहे थे। उसी समय गाजीपुर से वाराणसी की ओर जा रही तेज रफ्तार खाली डीसीएम ने मैजिक में टक्कर मार दी।
टक्कर से आसपास खड़े लोग चोटिल हो गए और वाराणसी जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र के करमपुर निवासी ड्राइवर झाजी मिश्रा (25) पुत्र मकसूदन दोनों गाड़ियों के बीच दब गये। मौके पर मौजूद लोग उन्हें किसी तरह बाहर निकालकर सैदपुर सामुदायिक केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे सिधौना चैकी इंचार्ज मनोज तिवारी ने डीसीएम सहित उसके ड्राइवर को पकड़ खानपुर थाने लेकर आ गये। मृतक झाजी के परिजनों को सूचित कर थानाध्यक्ष जितेंद दुबे ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

LEAVE A REPLY