एजेंसीं न्यूज
इटावा। बहुप्रीक्षित लॉयन सफारी सोमवार से आमजन के लिए खोल दिया गया है। सुबह आठ बजे तक पंद्रह टिकट बिक चुके थे। बीते दिवस शुभारंभ करते हुए वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चैहान ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तारीफ की थी। यह भी कहा, प्रदेश सरकार किसी दुर्भावना से काम नहीं कर रही है। जिसने अच्छा काम किया है, उसे सराहा जाएगा।
इटावा में बना सफारी सोमवार से आमजन के लिए खोल दिया गया। पहले दिन सुबह आठ बजे तक पंद्रह टिकट बिके थे। फिलहाल डियर, बियर और एंटीलोप (काला हिरन) की सफारी को ही जनता के लिए खोला गया है। अभी लॉयन और लेपर्ड सफारी खुलने में छह माह लग सकते हैं। सफारी में प्रवेश के लिए प्रति व्यक्ति दो सौ रुपये टिकट निर्धारित किया गया है। वहीं छह साल से कम आयु के बच्चों का कोई टिकट नहीं है, वहीं छह से बाहर वर्ष की आयु के बच्चों के लिए पचास रुपये टिकट रखा गया था। वन मंत्री ने कहा है कि कुछ बाध्यताओं के चलते लॉयन सफारी खुलने में वक्त लग रहा है, यहां टाइगर सफारी भी खुलेगी। जल्द ही 20 करोड़ रुपये दिलाए जाएंगे।