असालतपुरा में अवैध कटान की गाज गिरी थाना गलशहीद पर

192
Share

हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। पिछले दिनों असालतपुरा क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे स्लाटर हाउस पर एसएसपी के निर्देश पर दो एएसपी के नेतृत्व में पाकबड़ा, मझोला व सिविल लाइंस पुलिस द्वारा छापामारी की गयी थी। इस दौरान भारी संख्या में अवैध कटान होते हुए पाया गया था और मौके से 46 लोगों को गिरफ्तार किया गया था जबकि कई लोग गिरफ्तार किये गये थे। पुलिस को जिंदा व मृत पशु भी बरामद किये गये थे। इस मामले में गलशहीद पुलिस की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए एसएसपी अमित पाठक द्वारा जांच बैठा दी गई थी।
जांच के बाद इस पूरे प्रकरण में गलशहीद पुलिस की भूमिका संदिग्ध रही। सोमवार को एसएसपी ने कड़ा एक्शन लेते हुए गलशहीद के थानाध्यक्ष समेत 4 उप निरीक्षकों व 9 सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एसएसपी की इस बड़ी कार्रवाई से सोमवार को पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा रहा। एसएसपी के निर्देश अनुसार पदीय दायित्व के निवर्हन में विफल रहने के कारण थानाध्यक्ष गलशहीद दिनेश कुमार शर्मा, उप निरीक्षक सुनील कुमार (असालतपुरा चैकी इंचार्ज), उप निरीक्षक प्रमोद कुमार शर्मा, उप निरीक्षक सोनू कुमार, उप निरीक्षक अजीत कुमार, मुख्य आरक्षी विकास कुमार यादव, आरक्षी नौशाद खान, मौ0 अनवर, कपिल कुमार, सोमपाल, मनीत प्रताप, अंकित चैहान, सचिन कुमार व दुष्यन्त सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिये है। इनमें आरक्षी सत्यवीर सिंह जिसकी वर्तमान तैनाती जनपद सम्भल में है निलंबन कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक सम्भल को पत्र प्रेषित किया गया है। सोमवार को दिन भर एसएसपी की इस बड़ी कार्यवाही की चर्चायेें चलती रहीं। बता दें कि अवैध कटान को लेकर पहली बार इतने बड़े स्तर पर कार्यवाही हुई थी। गलशहीद पुलिस की भूमिका को शुरू से ही संदिग्ध मानते हुए गाज गिरना तय माना जा रहा था।

कड़े एक्शन के लिए फिर सराहे गये कप्तान अमित पाठक
मुरादाबाद। गलती मिली तो अपने ही विभाग पर इतने बड़े स्तर पर कार्रवाई करने से भी नहीं चूके कप्तान अमित पाठक। अवैध स्लाटर हाउस मामले में एसएसपी की इस कार्यवाही की महानगरवासियों ने खुले दिल से प्रशंसा की।

LEAVE A REPLY