एजेंसीं न्यूज
लखनऊ। 22 दिसंबर को सूबे के सभी जनपदों में आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता (यूपी टीईटी) प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक परीक्षा-2019 में 17,23,520 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। जिसमे प्राथमिक के 11,25,273 और उच्च प्राथमिक के 59,82,47 अभ्यर्थी शामिल हैं।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज के निर्देश पर सभी जनपदों के जिलाधिकारियों के अध्यक्षता में गठित कमेटी को परीक्षा के संबंध में केंद्र निर्धारण के निर्देश दिए गए हैं। कमेटी दो दिसंबर तक केंद्र निर्धारण प्रक्रिया पूरी कराकर अभ्यर्थी आवंटन सहित केंद्रों की हार्ड एवं साफ्ट कॉपी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज के यहां चार दिसंबर तक प्रेषित करेंगे।
राजधानी में प्राथमिक के 42850 और उच्च प्राथमिक के 25954 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश द्वारा गठित कमेटी से जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि लखनऊ में करीब 70 से 80 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, क्योंकि अभ्यर्थी अधिक होंगे इस लिए तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं।