अवैध खनन में एसओ रायपुर समेत पूरी चैकी को एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

216
Share

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी ने अवैध खनन में प्रभावी कार्रवाई नहीं करने पर एसओ रायपुर समेत मालदेवता चैकी के पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं पुलिस ने देर रात मालदेवता में चेकिंग कर अवैध खनन में छह डंपर सीज किए हैं।
एसएसपी अरुण मोहन जोशी को मालदेवता के समीप नदी में अवैध खनन होने की सूचना मिली। रात के समय मिली सूचना पर उन्होंने डालनवाला सीओ विवेक कुमार और एसएसआइ पंकज देवराड़ी के नेतृत्व में टीम को जांच के निर्देश दिए। टीम रात में करीब बारह बजे मालदेवता पहुंची तो देखा कि पुलिस चेकिंग नहीं कर रही है। बिना चेकिंग के ही वाहन धड़ल्ले से आवाजाही कर रहे हैं।
फिर टीम मालदेवता लाल पुल के पास पहुंची तो देखा कि रायपुर की ओर से रेता बजरी से भरे हुए डंपर आ रहे हैं। टीम ने जब डंपरों की चेकिंग की तो छह में से चार ने रवन्ने दिखाए। सीओ ने जांच की तो पाया कि उपरोक्त रवन्ने टिहरी में स्वीकृत एक खनन पट्टे के हैं। वहां के रवन्नों की आड़ में यहां खनन हो रहा है। इनमें भी ओवरलोड माल है, जबकि दो डंपरों के पास रवन्ने ही नहीं थे।
इस पर टीम छह डंपरों को मालदेवता चैकी ले आई और सीज कर दिया। साथ ही इस प्रकरण की सूचना एसएसपी को दी। सूचना पर तड़के करीब तीन बजे एसएसपी मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी ली। एसएसपी ने अवैध खनन पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने तत्काल प्रभाव से रायपुर थाना एसओ देवेंद्र सिंह चैहान, मालदेवता चैकी में तैनात सिपाही सुरेंद्र खंतवाल, नरेश लेखपाल, राकेश डिमरी, मनमोहन सिंह असवाल और महिला कांस्टेबिल नमिता रावत को लाइन हाजिर कर दिया। एसएसपी ने बताया कि जिले में अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि पुलिस ने इसमें हीलाहवाली की तो उनके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई होगी।

LEAVE A REPLY