हरिद्वार में बदमाशों ने चालक को बंधक बनाकर कार लूटी

152
Share

हरिद्वार। देहरादून से दिल्ली जाने के लिए बुक कराई गई एक कार को बदमाशों ने भगवानपुर एवं झबरेड़ा थाना क्षेत्र की सीमा के गांव बिनारसी-भलस्वागाज के बीच में लूट लिया। चालक को बंधक बनाकर बदमाशों ने जंगल में फेंक दिया और फरार हो गए। पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
शाम को देहरादून के आइएसबीटी पर चार युवक पहुंचे। काफी देर तक वह बस अड्डे पर घूमते रहे। टैक्सी एवं अन्य कार चालकों से दिल्ली के किराये का मोलभाव तय करते रहे। इसके बाद उन्होंने नदीम निवासी डोभालवाला देहरादून को दिल्ली चलने के लिए तैयार कर लिया। नदीम की गाड़ी में चारों युवक सवार हो गए। जैसे ही नदीम भगवानपुर से कुछ पहले पहुंचा तो आगे की सीट पर बैठे युवक ने बताया कि वह गाड़ी को भगवानपुर से चुड़घ्घ्घ्घ्यिाला मार्ग की ओर ले जाए।
यह रास्ता भी ठीक हैं और भीड़भाड़ भी नहीं है। इस पर नदीम कार को चुडियाला मार्ग पर ले गया। इसके बाद जैसे ही बिनारसी गांव के पास रेलवे फाटक पार किया तो पीछे बैठे बदमाशों ने पिस्टल निकालकर नदीम की कनपटी पर लगा दिया। इसके बाद उसे बंधक बनाते हुए कार से नीचे उतार लिया और सड़क किनारे फेंककर भाग निकले। बदमाश उसका मोबाइल फोन, पर्स आदि लूटकर ले गए। नदीम ने बिनारसी गांव में पहुंचकर लूट के संबंध में जानकारी दी।
इसके बाद भगवानपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। तब तक झबरेड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल को लेकर दोनों थाना क्षेत्रों में विवाद रहा। लूट की सूचना पर सीओ मंगलौर डीएस रावत ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। एसओ ने बताया कि घटना स्थल झबरेड़ा थाना क्षेत्र का था। इसलिए नदीम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY