संजय राउत बोले- अजीत पवार को किया गया ब्लैकमेल, जल्द होगा खुलासा

205
Share

एजेंसीं न्यूज
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में शनिवार की सुबह कुछ ऐसी आई की राज्य की राजनीति का पूरा का पूरा नक्शा ही बदल गया। शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि हम धनंजय मुंडे के साथ संपर्क में हैं और अजीत पवार के वापस आने की भी संभावना है। अजीत को ब्लैकमेल किया गया है, इसके पीछे कौन है इस बात का खुलासा जल्द सामना अखबार में किया जाएगा।
पवार ने आगे कहा कि अजीत पवार के साथ जो 8 विधायक गए थे उनमें से पांच वापस आ गए हैं। उन्हें झूठ बोला गया, कार में बिठाया गया और उनका अपहरण किया गया। राउत ने संवाददाताओं से कहा कि अगर उनके पास साहस है तो वे विधानसभा में बहुमत साबित करें।
जहां एक और एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना सरकार बनाने में जुटे हुए थे, इसी बीच देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार ने राज्य में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली।

LEAVE A REPLY