बिहार में बदमाशों ने दिनदहाड़े मुथूट फाइनेंस से 55 किलो सोना लूटा

932
Share

एजेंसीं न्यूज
पटना। बिहार में मिथूट मुथूट फाइनेंस से बदमाशों ने 55 किलो सोना लूट लिया। वैशाली के पुलिस अधीक्षक एमके चैधरी ने कहा कि 6-7 अज्ञात सशस्त्र बदमाशों ने हाजीपुर में मुथूट फाइनेंस कंपनी की शाखा में दिन के उजाले में धावा बोला। उन्होंने बंदूक की नोक पर मैनेजर से करीब 55 किलो सोना लूट लिया। घटना दिन के करीब 12ः30 बजे की है।
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने मुथुट फाइनेंस के दो कर्मियों के साथ मारपीट भी की। प्रभारी एसपी मृत्युंजय कुमार के साथ ही एसडीपीओ राघव दयाल घटनास्थल पर पहुंचे। भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया था। एसपी का दावा है कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है, स्पेशल टीम अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी है।

LEAVE A REPLY