सुप्रीम कोर्ट में रामलला की पैरवी करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता केशव पारासरन ने किया रामलला का दर्शन

171
Share

एजेंसीं न्यूज
अयोध्या। सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या के विवाद में श्रीरामजन्मभूमि का पक्ष रखने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता केशव पारासरन शनिवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने रामलला का दर्शन किया है। इसके बाद अयोध्या के जिलाधिकारी को फैसले की कॉपी प्रदान करेंगे।
सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि प्रकरण की करीब 40 वर्ष से पैरवी करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता केशव पारासरन 93 वर्ष के हैं। शनिवार सुबह अयोध्या पहुंचे पारासरन ने आज सरयू स्नान करने के बाद जनेऊ धारण किया। इसके बाद व्हील चेयर पर बैठ कर रामलला का दर्शन करने गए।
सुप्रीम कोर्ट में रामलला का पक्ष रखने वाले केशव पारासरन (93) के साथ करीब दो दर्जन वकील हैं। रामलला का दर्शन करने के बाद राम जन्मभूमि में बने अस्थाई मंदिर में जाकर देवता को सुप्रीम कोर्ट के फैसले की प्रति सौंपेगे। इसके साथ ही वे हनुमान गढ़ी मंदिर का भी दर्शन करेंगे।
पारासरन ने बताया कि वह हमेशा से ही भगवान राम के साथ आध्यात्मिक जुड़ाव महसूस करते हैं। इसी कारण उन्होंने केस लड़ा। सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले की रोजाना सुनवाई से पहले उन्होंने इस केस के हर पहलू पर बारीकी से काम किया। पारासरन रोजाना सुबह 10ः30 बजे कानूनी दांवपेचों को समझने में जुट जाते थे। उनका काम देर शाम तक लगातार चलता रहता था।

LEAVE A REPLY