हरिद्वार में तीन घंटे प्रसव पीड़ा से तड़पती रही महिला

272
Share

हरिद्वार। चैनराय जिला महिला अस्पताल में करीब तीन घंटे तक एक महिला प्रसव के लिए तड़पती रही। पर उसे सही इलाज नहीं मिला। मामला उलझता हुए देख डॉक्टरों ने उसे अन्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि आइसीयू और वेंटीलेटर की सुविधा न होने के कारण महिला को रेफर करना पड़ा। अन्यथा जच्चा-बच्चा को खतरा हो सकता था।
घटना शुक्रवार सुबह दस बजे की है। रावली महदूद बहादराबाद निवासी रंजना पत्नी अजय को उनके स्वजन सुबह दस बजे अस्पताल लेकर पहुंचे थे। रंजना का अस्पताल में ही इलाज चल रहा था। स्वजनों का आरोप है कि करीब तीन घंटे इंतजार करने के बाद डॉक्टरों ने रंजना का इलाज शुरू किया। जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें सामान्य प्रसव की बात कही। पर कुछ ही देर बाद चिकित्सकों ने अस्पताल में सुविधा न होने का हवाला देकर रंजना को रेफर कर दिया। रंजना की हालत गंभीर थी। स्वजनों का कहना है कि पिछले कई माह से रंजना का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जिला महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्साधीक्षक शिखा जंगपांगी ने बताया कि अस्पताल में पूरी सुविधा न होने और केस काफी क्रिटिकल होने के कारण उसे रेफर किया गया है। अस्पताल में आइसीयू, वेंटीलेटर जैसी सुविधाओं का आभाव है। जिस कारण जच्चा और बच्चा दोनों की जान को खतरा हो सकता था। इसीलिए युवती को रेफर करना आवश्यक हो गया था।

LEAVE A REPLY