एजेंसीं न्यूज
लखनऊ। हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या मामले के बाद अब उनकी पत्नी किरन तिवारी पर खतरा मंडराने लगा है। आठ दिन पहले 14 नवंबर को आवास पर मिला एक लिफाफा खोलने पर कमलेश तिवारी की पत्घ्नी हैरान रह गई। नौ पन्ने के पत्र में दो पन्घ्नों पर उर्दू भाषा में जान से मारने की धमकी लिखी थी। अनुवाद करने पर धमकी का पता चला। मामले में किरन तिवारी ने नाका थाने में महाराष्ट्र के लातूर मुड़खेड़ ताल्लुका स्थित शिवा जी चैक गणेश नागो आप्टे के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।
दरअसल, नाका के खुर्शेदबाग इलाके में हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी परिवारीजनों के साथ रहते थे। घर में ही उन्होंने कार्यालय बना रखा था। 18 अक्टूबर की दोपहर भगवा कुर्ता पहने बदमाश हाथ में मिठाई का डिब्बा लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी से मिलने उनके घर में बने कार्यालय पहुंचे। बातचीत कर साथ में चाय पी, उसके बाद मिठाई के डिब्बे में छिपाकर लाए असलहा व चाकू निकालकर घटना को अंजाम दिया था। सबसे पहले हमलावरों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को गोली मारी उसके बाद ताबड़तोड़ चाकू से 15 से ज्यादा गले पर वार किए। गले पर गोली और चाकू के निशान मिले थे।