हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। मण्डलायुक्त मुरादाबाद/अध्यक्ष एमडीए यषवन्त राव ने शनिवार को कमिष्नरी में आयोजित मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की नगरीय अवस्थापना निधि की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अवस्थापना निधि के अन्र्तगत पूर्व स्वीकृत कार्यो को निर्धारित गुणवत्ता मानकों का कड़ाई से अनुपालन सुनिष्चित करते हुए समयबद्धता से पूर्ण करने के अधिकारियों को निर्देष दिये। इस अवसर पर जिलाधिकारी / उपाध्यक्ष एमडीए राकेष कुमार सिंह ने अवस्थापना निधि से स्थाई परिसम्पत्तियों का सृजन तथा नागरिक अवस्थापना सुविधाओं को विकसित करने के कार्य को प्राथमिकता देने के एमडीए अधिकारियों को निर्देष दिये।
प्राधिकरण की अवस्थापना निधि के अन्र्तगत जिन प्रस्तावित कार्यो को शनिवार को मण्डलायुक्त /अध्यक्ष एमडीए द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी उनमें लोकोषेड पुल के निर्माण हेतु उ0प्र0 राज्य सेतु निर्माण निगम को 94.18 लाख रुपये की दी जाने वाली धनराषि तथा पाकबडा जीरो प्वाइंट से गांगन नदी रामगंगा पुल से काषीपुर तिराहा, काषीपुर तिराहे से जामा मस्जिद एवं भोला सिंह की मिलक से हरिद्वार रेलवे फाटक तक पूर्व में लगी सोडियम लाईटों के स्थान पर 55 लाख रुपये की लागत से एलईडी लाईटे लगवाने के कार्य ष्षामिल हैं। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्र्तगत प्रस्तावित 3680 भवनों के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार के अंष से आधिक्य की अवषेष धनराषि की प्रतिपूर्ति हेतु वर्ष 2019-20 में 3532.00 लाख का प्राविधान अवस्थापना निधि से किये जाने की सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान की गयी।
प्राधिकरण की अवस्थापना निधि की बैठक में एन0एच0 24 बाईपास पर टीएमयू से रामपुर तिराहे जीरो प्वाइंट तक पूर्व में लगी सोडियम लाईटों के स्थान पर 155 लाख रुपये की लागत से एलईडी लाईटे लगाने के कार्य तथा कांठ रोड स्थित अकबर के किले से सोनकपुर रेलवे फ्लाईओवर एवं सेल्स टैक्स आफिस के सम्मुख डिवाइडर पर पूर्व से लगी सोडियम लाईटों के स्थान पर 20 लाख रु0 की लागत से एलईडी लाईटे लगवाने के कार्य को स्वीकृति प्रदान की गयी।
बैठक में गांगन नदी के किनारे स्थित तटबंध की मरम्मत के कार्य हेतु सिंचाई विभाग को दी जाने वाली अवषेष धनराषि रुपये 24.93 लाख रुपये के भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गयी। इसके अतिरिक्त मा0 एन0जी0टी0 नई दिल्ली के निर्देषों के क्रम में रामगंगा नदी के तट पर एकत्रित ब्लैक पाउडर को नगर निगम के डम्पिंग राउड पर परिवहन कराने पर होने वाले व्यय रु0 31 लाख को भी स्वीकृति प्रदान की गयी।
जिलाधिकारी/अध्यक्ष एमडीए राकेष कुमार सिंह ने अवस्थापना निधि से स्थाई परिसम्पत्तियों के सृजन पर बल देते हुए स्पष्ट किया कि बिलों का भुगतान अवस्थापना निधि के बजाय प्राधिकरण बजट से सुनिष्चित किया जाये। उन्होंने एमडीए की एन0एच0 24 पर स्थित कालौनियों यथा रामपुर रोड स्थित एकता विहार कालौनी तथा नया मुरादाबाद कालौनी एवं वन चेतना केन्द्र से काषीपुरा तिराहा तक वाले मार्ग पर नागरिकों के आवागमन के सुविधाजनक दृष्टिगत एलईडी लाईटें लगाने के कार्य को स्वीकृति प्रदान की तथा सोडियम लाईटों को डेड स्टाक में रखने नियमानुसार तथा उनके आवष्यकतानुसार अन्यंत्र उपयोग के निर्देष दिये गये।
बैठक में जिलाधिकारी राकेष कुमार सिंह, सचिव एमडीए प्रेरणा षर्मा, नगर आयुक्त संजय चैहान, मुख्य अभियन्ता आर0के0 द्विवेदी, अधीक्षक अभियन्ता मनोज मिश्रा आदि एमडीए अधिकारीगण उपस्थित थे।