बाजपुर। नगर पालिका प्रशासन ने शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए एक कदम और उठाया है। जिसके चलते तृतीय चरण के तहत शहर भर में दुकान-दुकान जाकर व्यापारियों को डस्टबीन उपलब्ध करवाई जा रही हैं। साथ ही व्यापारियों से अपनी दुकानों का कूड़ा सड़क पर खुले में न फेंक कर कूड़ा गाड़ी में ही डालने का अनुरोध किया है।
शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते ने गुरुद्वारा साहिब मार्केट में बैठे व्यापारियों को डस्टबीन देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अपने शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। नगर पालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिसमें सुबह-शाम मुख्यमार्गो के साथ ही गली-मोहल्लों में भी कर्मी सफाई कार्य में जुटे हुए हैं। इसके साथ ही घर-घर कूड़ा कलेक्ट करने के लिए वाहन जा रहे हैं। सायं को दुकानों का कूड़ा एकत्र करने का काम हो रहा है। उन्होंने बताया कि पालिका प्रशासन द्वारा पहले चरण व दूसरे चरण में घर-घर डस्टबीन बांटने का काम किया गया जिसमें दो-दो हजार डस्टबीन बांटे गए। शुक्रवार को तीसरे चरण में दुकानों पर डस्टबीन दिए जा रहे हैं। करीब तीन हजार डस्टबीन पालिका के पास मौजूद हैं, जरूरत पड़ने पर डस्टबीन की और व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने व्यापारियों व शहरवासियों से उनके आवास या फिर दुकान पर पहुंचने वाले कूड़ा एकत्र वाहन में ही कूड़ा डालकर शहर को साफ-सुथरा बनाने में पालिका का सहयोग करें। वहीं ईओ जगदीश चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में सड़कों इत्यादि पर कूड़ा फेंकना या थूकने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। अभी दुकान-दुकान डस्टबीन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। एक सप्ताह के उपरांत यदि किसी ने सड़कों पर कूड़ा डाला तो संबंधित के खिलाफ नियमानुसार चालान काटने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी जिसमें एक हजार रुपये तक का जुर्माना डालने का प्राविधान है। इस मौके पर सभासद जगतजीत सिंह, राजदीप सिंह तिवारी, मोहम्मद आसिफ, रामअवतार यादव, कैलाश चंद्र जोशी, सीताराम तिवारी, दलजीत सिंह आदि मौजूद थे।