गैरसैंण। गैरसैंण में आयोजित ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव में नौनिहालों ने सीनियर व जूनियर वर्ग में आयोजित विभिन्न विषयों पर शानदार प्रस्तुतियां दी। प्रतियोगिता में 37 विद्यालयों के 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर खंड शिक्षाधिकारी मनवर सिंह नेगी ने कहा कि जिन प्रतिभागियों का जनपद स्तर पर चयन हुआ है उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। जिनका चयन नहीं हो सका है उन्हें फिर से तैयारियों में जुट जाना होगा। प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग के लिए शैक्षिक खेल व गणितीय प्रतिरूपण में राउमावि मेहरगांव के सौरभ सिंह व जूनियर में राउकावि विजयसैंण के अवनीश सिंह प्रथम रहे। वहीं व्यक्तिगत प्रोजेक्ट में शिशु मंदिर गैरसैंण का विपिन कुमार प्रथम रहा, जबकि टीम प्रोजेक्ट में राजीव गांधी नवोदय के राजीव व मनोज ने बाजी मारी। विज्ञान ड्रामा में राजीव गांधी नवोदय को प्रथम घोषित किया गया। भावी परिवहन व संचार सीनियर में नवोदय विद्यालय के नितिन राणा व जूनियर वर्ग में विद्या मंदिर के सौरभ प्रथम रहे। औद्योगिक विकास व संसाधन प्रबंध में जूनियर व सीनियर में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के राहुल, सरिता, सचिन व प्रियांशु प्रथम स्थान हासिल किए। इस मौके पर ब्लॉक विज्ञान समन्वयक प्रकाश गैड़ी, सुबोध, हिम्मत सिंह, सतेंद्र चैधरी, ममता खंडूरी, रजनी सेमवाल सहित गाइड अध्यापक मौजूद रहे।