शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया

143
Share

बाजपुर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार एवं नवाचार विषय पर चर्चा करते हुए गहन मंथन किया गया।
शुक्रवार को महाविद्यालय सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शासन से नियुक्त ऑब्जर्वर सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ.जीएस रावत, राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर के प्राचार्य डॉ.चंद्रराम, पीजी कॉलेज बाजपुर की प्राचार्या डॉ.कमला चन्याल, अभिभावक-शिक्षक संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नेगी व रानी नागल के ग्राम प्रधान सरताज मंसूरी आदि ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ.रावत ने कहा कि शिक्षा में सुधार तभी संभव है जब बच्चों की उपस्थिति न्यूनतम 75 प्रतिशत हो। इसके लिए हब सबको मिलकर प्रयास करने होंगे, लेकिन इसमें अभिभावकों का सहयोग बहुत जरूरी है। गोष्ठी में 180 दिन शिक्षण कार्य व विद्याद्दथयों की 75 प्रतिशत उपस्थिति बढ़ाने, पीटीए का गठन कर महाविद्यालय के विकास कार्यों में उनकी भूमिका सुनिश्चित करने, स्वच्छ भारत व स्वस्थ भारत अभियानों का क्रियान्वयन करने आदि पर चर्चा करते हुए उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार को कदम उठाने पर बल दिया गया। संचालन आयोजक सचिव डॉ.कुमार विमल लखटकिया ने किया। इस मौके पर डॉ.नगेंद्र द्विवेदी, नूतन श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश शर्मा, वीके जोशी, प्रदीप दुर्गापाल, विकास रंजन, मनुहार, अतुल उप्रेती, छात्रसंघ अध्यक्ष मयंक दिवाकर, सचिव दानिश मंसूरी, उपाध्यक्ष अभिषेक यादव आदि मौजूद थे। वहीं छात्राओं ने स्वागत, वंदना गीतों की प्रस्तुति दी।

LEAVE A REPLY