एम्स ऋषिकेश में चिकित्सकों ने स्तन कैंसर को लेकर किया जागरूक

201
Share

ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में स्तन कैंसर जन जागरूकता माह के तहत व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें संस्थान में कार्यरत महिला चिकित्सकों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्हें स्तन कैंसर की नियमित जांच कराने के लिए जागरूक किया गया।
एम्स में अक्टूबर माह को स्तन कैंसर माह के तौर पर मनाया जा रहा है, जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर अतिथि व्याख्यान, स्वास्थ्य परीक्षण व जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। एम्स में आयोजित व्याख्यान में एम्स निदेशक प्रो. रवि कांत ने ब्रेस्ट कैंसर में जेनटिक लेवल की स्क्रिनिंग पर जोर देते हुए इंटीग्रेडेड ब्रेस्ट कैंसर क्लिनिक (आईबीसीसी) की ओर से ओपीडी व ओटी के नियमित संचालन के साथ ही अक्टूबर माह में आउटरीच कार्यक्रम के तहत ब्रेस्ट कैंसर जन जागरूकता व स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन को काबिलेगौर बताया।
उन्होंने इसके लिए आइबीसीसी प्रमुख प्रो. बीना रवि को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान आइबीसीसी प्रमुख प्रो. बीना रवि ने ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती लक्षणों की जानकारी दी, मौजूद महिला फैकल्टी व रेजिडेंट्स चिकित्सकों को नियमिततौर पर ब्रेस्ट कैंसर की जांच कराने को जागरूक किया। डीन ऐकेडमिक प्रो. मनोज गुप्ता ने प्रतिभागियों के द्वारा ब्रेस्ट कैंसर के बाबत पूछे गए सवालों के उत्त दिए। कार्यक्रम में प्रो. सुरेखा किशोर, प्रो. शालिनी राव, डॉ. जया चतुर्वेदी, डॉ.अनुपमा बहादुर, डॉ. अंजुम, डॉ. अनुभा अग्रवाल, डॉ. बी सत्याश्री, डॉ. सोनम अग्रवाल, डॉ. प्रतीक शारदा आदि मौजूद थे।
उधर, एम्स संस्थान के आइबीसीसी सेंटर की ओर से देहरादून स्थित गुरुकुल कांगड़ी में सोशल आउटरीच कैंप आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान प्रो. बीना रवि व डॉ. प्रतीक शारदा ने सभी महिलाओं के सवालों के जवाब दिए व एम्स ऋषिकेश स्थित आइबीसीसी में मौजूदा सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी।

LEAVE A REPLY