अमरोहा – सम्भल मार्ग पर नहीं रोडवेज बस की सुविधा, प्राइवेट बसांे में भेड़ बकरियों की तरह ठूसे जा रहे यात्री

4090
Share

मु0 रिज़वान
मुरादाबाद। मुरादाबाद मण्डल के दो जनपद सम्भल व अमरोहा जहां एक दूसरे जनपद में आने जाने के लिए रोडवेज बस की सुविधा नहीं है।
बात हो रही है मुरादाबाद मण्डल के अमरोहा जनपद की। अगर अमरोहा से पड़ोसी जनपद सम्भल में जाना हो तो रोडवेज बस की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। केवल प्राइवेट बसें संचालित होती हैं। प्राइवेट बस संचालको की मनमानी के चलते अमरोहा से सम्भल का 35 किलोमीटर का रास्ता एक घंटे के बजाये दो घंटे में पूरा होता है क्योंकि प्राइवेट बस चालक इन बसों को कूड़ा उठाने वाली गाड़ी की तर्ज पर चलाते है। जगह जगह काफी देर तक बस रोककर खड़े हो जाते है। यात्रियों को भेड़ बकरी की तरह बस में ठूसा जाता है और प्रति यात्री 40 रूपये किराया सम्भल तक का वसूला जाता है।
टिकट के नाम पर भी यहां खूंब धांधलेबाजी हो रही है। प्राइवेट बस यूनियन द्वारा अपने ही काम चलाऊ टिकट छपवा लिये गये हैं जो कि सरकारी नियमों को ठेंगा दिखा रहे है। अमरोहा से सम्भल जाने क लिए प्रतिदिन सैकड़ों सवारियां होती हैं। इसके बावजूद न तो अमरोहा डिपो की कोई बस सम्भल चलती है और न ही सम्भल से कोई रोडवेज बस अमरोहा के लिए है।
सूत्रों की मानें तो इस रूट पर प्राइवेट बस चालकों की मनमानी के चलते रोडवेज अपनी बसें नहीं उतार पा रहा है। मगर ताज्जुब है आज जहां आधुनिकता के इस दौर में 5जी स्पीड लांच होने वाली है तो वहीं अमरोहा से सम्भल आने जाने के लिए प्राइवेट बसों की कछुआ चाल यहां देखने को मिल रही है। सम्भल और अमरोहा दोनो ही जिलों में बड़ेे बड़े नेता बड़ी-बड़ी बाते करते है मगर आज तक इस मार्ग पर रोडवेज बस की सुविधा उपलब्ध नहीं करा पाये। इस मामले में अमरोहा के साथ साथ सम्भल जनपद भी फिसड्डी है जो अपने डिपो की रोडवेज बस अमरोहा के लिए संचालित नहीं कर पाया। यह गम्भीरता से सोचने वाली बात है।

LEAVE A REPLY