जयपुर। फिल्म अभिनेता सलमान खान एवं अन्य फिल्मी सितारों से जुड़े बहुचर्चित काला हिरण शिकार प्रकरण में आखिरकार अब फैसले का समय आ गया है। जोधपुर की कोर्ट ने सभी पक्षों की बहस पूरी होने बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है और फैसला सुनाने के लिए 5 अप्रैल की तारीख तय कर दी है। करीब बीस साल से जारी इस मामले में सलमान, सैफ अली खान, तब्बू व सोनाली बेंद्रे को जेल होगी या राहत मिलेगी, फैसले में सामने आ जाएगा। मामले में लगी धाराओं में अधिकतम छह साल की सजा का प्रावधान है। जोधपुर के मुख्य न्यायिक मजिट्रेट देवकुमार खत्री की अदालत में बुधवार को कांकाणी गांव में दो काले हिरण का शिकार करने के बीस वर्ष पुराने मामले में सभी पक्षों की बहस पूरी हो गई।