बाराबंकी में दावत के बाद करीब 150 लोग बीमार

296
Share

बाराबंकी 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में विवाह समारोह में दावत-ए-वलीमा के बाद लगभग डेढ़ सौ लोग बीमार हो गए ।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बाराबंकी शहर के मोहल्ले भीतरी पीर बटा निवासी अब्दुल अली के पुत्र वारिस की शादी के मौके पर कल दावत-ए-वलीमा में रिश्तेदार सहित मोहल्ले के बहुत लोग आए थे । दोपहर करीब दो बजे सभी को खाना परोसा गया । खाने के कुछ देर बाद लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी लेकिन उन्होंने घरेलू उपचार शुरू कर दिया । देखते देखते रात करीब 10 बजे सभी की हालत गंभीर होने लगी तो आनन फानन में कुछ लोगों को जिला चिकित्सालय के अलावा निजी अस्पताल जे जाया गया ।
जिला चिकित्सालय में एक साथ बड़ी संख्या में मरीज आने से वहां अफरा तफरी का माहौल था। अधिकांश लोगों को इलाज के बाद घर भेज दिया लेकिन गंभीर हालत में 12 लोगों भर्ती कराना पडा। डाक्ट्ररों के अनुसार गर्मी के कारण खाना विषाक्त होने से लोग बीमार हुए । खाने के नमूने जांच के लिए भेजे गये हैं ।

LEAVE A REPLY