उत्तराखंड कांग्रेस की मनमानी पर कुमारी शैलजा ने लगाया ब्रेक, नियुक्तियां रद्द की, AICC से नहीं ली गई थी मंजूरी

19
Share

उत्तराखंड कांग्रेस की मनमानी पर कुमारी शैलजा ने लगाया ब्रेक, नियुक्तियां रद्द की, AICC से नहीं ली गई थी मंजूरी
कुमारी शैलजा ने अपनी चिट्ठी में कहा कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी की मंजूरी लिए बिना ये नियुक्तियां की गई थी इसलिए इन्हें रद्द कर दिया गया है। उत्तराखंड कांग्रेस में हुई नियुक्तियों पर राज्य कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने तलवार चला दी है। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा द्वारा की गई नियुक्तियों को रद्द कर दिया है। कुमार शैलजा ने अपनी चिट्ठी में कहा कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी की मंजूरी लिए बिना ये नियुक्तियां की गई थी इसलिए इन्हें रद्द कर दिया गया है। राजनीतिक गलियारों में इसे उत्तराखंड कांग्रेस की मनमानी पर ब्रेक के तौर पर देखा जा रहा है।
शैलजा ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस संगठन और जिला/ ब्लॉक में कुछ स्थायी और अस्थायी नियुक्तियां की गई हैं। ऐसी सभी नियुक्तियां जो एआईसीसी की मंजूरी के बिना की गई हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है।