मुंबई: केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट के बाद लगी आग, अब तक सात लोगों की मौत…40 घायल

50
Share

एजेंसी समाचार
ठाणे। महाराष्ट्र में डोंबिवली के एमआईडीसी इलाके में गुरुवार को एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर सात लोगों की मौत गयी तथा 40 लोग जख्मी हुए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अपराह्न 1.40 बजे अमुदान केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से यह दुर्घटना हुई। धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज दो से तीन किलोमीटर तक सुनी गयी और आसपास की इमारतों के शीशे टूट गए। महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने बताया है कि अब तक घटनास्थल से चार शव बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घोषणा की है कि घायलों के इलाज का खर्च राज्य सरकार उठायेगी।

महाराष्ट्र उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना पर दुख जताते हुए कहा, ह्लदुर्भाग्य से डोंबिवली की घटना में छह लोगों की जान चली गई और 48 घायल हो गए। उन परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। घायलों का इलाज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नेप्च्यून और ग्लोबल अस्पतालों में किया जा रहा है और हर तरह की सहायता प्रदान की जा रही है।ह्व

LEAVE A REPLY