बाइक की टक्कर से सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी के बेटे की मौत गुस्साए लोगों ने जमकर किया हंगामा

74
Share

हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया, इस दौरान लोगों की पुलिस से काफी नोकझोंक हुई। आरोप है कि कुछ लोगों ने शोरूम में तोड़फोड़ की कोशिश की। मुरादाबाद में मझोला के प्रकाश नगर चौराहे के पास मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे बाइक ने सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी के बेटे हीरा लाल (30) को टक्कर मार दी। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने कपड़ा शोरूम के बाहर शव रखकर हंगामा किया। काफी संख्या में लोग जुट गए और उन्होंने आरोप लगाया कि शोरूम के मालिक ने बाइक सवार को मौके से भगा दिया। उन्होंने शोरूम में तोड़फोड़ की कोशिश की। पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाकर शांत किया और शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। सिविल लाइंस के मोरा निवासी सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी सूरज ने बताया कि उनका बेटा हीरा लाल मझोला के प्रकाश नगर गली नंबर चार में पत्नी सीता और बेटे आशु और वासु के साथ रहता था। वह प्रकाश नगर चौराहे के पास फल का ठेला लगाता था। मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे वह चौराहे पर फल बेच रहा था। इसी दौरान उसे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में वह वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर जुटे लोगों ने बाइक सवार को पकड़ लिया। आरोप है कि इसी दौरान वहां श्री कृष्णा साड़ी शोरूम के मालिक कृष्णवीर पहुंचे और उन्होंने बाइक सवार को मौके से भगा दिया। परिजन और आस पड़ोस के लोग घायल हीरालाल को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर वापस शोरूम के बाहर पहुंच गए और उन्होंने यहां शव रखकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया, इस दौरान लोगों की पुलिस से काफी नोकझोंक हुई। आरोप है कि कुछ लोगों ने शोरूम में तोड़फोड़ की कोशिश की। थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने लोगों को समझाकर शांत कराया और उन्हें उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। इसके बाद ही लोग शांत हो पाए। तब जाकर पुलिस शव कब्जे में लेने में कामयाब हो पाई। पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। बाइक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY