पाकिस्तान में रहते हैं कुल 22 लाख हिंदू, कुल जनसंख्या का महज 1.8 फीसदी

69
Share

पाकिस्तान में रहते हैं कुल 22 लाख हिंदू, कुल जनसंख्या का महज 1.8 फीसदी
Pakistan Hindu population: पाकिस्तान में कुल मिलाकर 22,10,566 हिंदू रहते हैं जो कुल रजिस्टर्ड आबादी 18,68,90,601 का महज 1.8 फीसदी है।
हिंदुओं की संख्या अब तक जताई जा रही उम्मीद से काफी कम है।हिंदू समुदाय का मानना है कि उसकी आबादी 90 लाख से भी ज्यादा है।पाकिस्तान में हिंदुओं के बाद ईसाई सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है।
Pakistan Hindu population: पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी को लेकर तरह-तरह के आंकड़े सामने आते रहते हैं। आधिकारिक अनुमान के मुताबिक, इस मुल्क में हिंदुओं की आबादी 75 लाख है, जबकि खुद हिंदु समुदाय के लोग दावा करते हैं कि उनकी संख्या 90 लाख से भी ज्यादा है। हालांकि पाकिस्तान की नेशनल डेटाबेस ऐंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी (NADRA) के आंकड़ों की बात करें तो देश में 22 लाख से कुछ ही ज्यादा हिंदू रह गए हैं। पूरे पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की आबादी 5 फीसदी से भी कम है और उसमें सबसे बड़ी संख्या हिंदुओं की ही है।
देश में 18.25 करोड़ से ज्यादा मुसलमान
डेटाबेस के मुताबिक, पाकिस्तान में कुल मिलाकर 22,10,566 हिंदू रहते हैं जो कुल रजिस्टर्ड आबादी 18,68,90,601 का महज 1.8 फीसदी है। सेंटर फॉर पीस ऐंड जस्टिस पाकिस्तान की रिपोर्ट द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान में लगभग 1400 लोगों ने खुद को नास्तिक भी बताया है। NADRA के मुताबिक, मार्च तक देश में कुल रजिस्टर्ड आबादी 18,68,90,601 है जिसमें से 18,25,92,000 लोग मुसलमान हैं। अथॉरिटी ने अल्पसंख्यकों के लिए जो कंप्यूटराइज्ड नेशनल आडेंटिटी कार्ड जारी किया है, उसके आधार पर रिपोर्ट में अलग-अलग 17 धार्मिक समूहों की पुष्टि की गई है।

LEAVE A REPLY