लालू को पलामू कोर्ट ने 13 साल पुराने केस में किया रिहा,

80
Share

लालू को पलामू कोर्ट ने 13 साल पुराने केस में किया रिहा, 6 हजार का जुर्माना, जानें पूरा मामला
लालू के खिलाफ वर्ष 2009 में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में गढ़वा में केस दर्ज कराया गया था।
गढवा में बिना इजाजत लैंड कराया था हेलिकॉप्टरआदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में दर्ज हुआ था केस
राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को पलामू कोर्ट ने रिहा कर दिया है। कोर्ट ने लालू पर 6 हजार का जुर्माना भी लगाया है। चुनाव प्रचार के दौरान गढ़वा टाउन हॉल मैदान में बिना इजाजत हेलीकॉप्टर लैंड कराने के मामले में लालू पर केस दर्ज हुआ था। इसी मामले में पलामू जिला एमपी एमएलए कोर्ट में आज सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान लालू प्रसाद करीब 28 मिनट तक कोर्ट में मौजूद रहे।
गढ़वा में वर्ष 2009 में दर्ज हुआ था केस
बता दें कि लालू के खिलाफ वर्ष 2009 में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में गढ़वा में केस दर्ज कराया गया था। दरअसल लालू प्रसाद का हेलिकॉप्टर बिना इजाजत लिए गढ़वा के टाउन हॉल में चुनावी सभा के दौरान लैंड कर गया था। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई थी।

LEAVE A REPLY