बीएस इंटर कालेज के 22 सोल्वर सहित 26 पुलिस हिरासत में सामूहिक नकल की सूचना पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बीएस डिग्री कालेज और बीएस इंटर कालेज पर मारा छापा।

411
Share

हुकूमत एक्सप्रेस
ठाकुरद्वारा अनुराग सिंघल। माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल अंग्रेजी के प्रश्न पत्र हल करते हुए सॉल्वर पकड़ लिए गए। केंद्र व्यवस्थापक सहित कई शिक्षकों और सॉल्वर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव कुआं खेड़ा खालसा में स्थित बी एस इंटर कॉलेज के कुछ शिक्षकों ने बुधवार को प्रथम पारी में हाई स्कूल अंग्रेजी के प्रश्न पत्र की फोटो स्टेट करवा कर कुछ दूरी पर स्थित भगवंत सिंह डिग्री कॉलेज में पहुंचा दिया। यहां बैठे सॉल्वर,जिनकी संख्या लगभग 15 से 20 बताई जा रही है , ने प्रश्न पत्र की फोटो स्टेट से उत्तर पुस्तिकाओं पर उत्तर लिखना शुरू कर दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार दुबे को इसकी जानकारी मिली । सूचना पर शिक्षा विभाग के अधिकारी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एसपी देहात विद्यासागर मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक डॉ अनूप सिंह, उप जिलाधिकारी परमानंद सिंह , कोतवाल मोहित कुमार चौधरी को साथ लेकर डिग्री कॉलेज की घेराबंदी कर ली। यहां लगभग 20 से 22 शिक्षक और छात्र छात्राओं को अंग्रेजी का हाईस्कूल का प्रथम प्रश्न पत्र हल करते हुए पकड़ लिया गया। अफसरों का कहना है कि विद्यालयों के मालिक पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉ बलराम सिंह कृषक इंटर कॉलेज शरीफ नगर में केंद्र व्यवस्थापक हैं, उन्हें पूरे मामले की कोई भनक नहीं लग पाई। डा, बलराम सिंह का कहना है कि भगवंत सिंह डिग्री कॉलेज की विद्युत लाइन पर हाईटेंशन का तार गिर जाने पर सीसीटीवी कैमरे फुक गए थे। वह कृषक इंटर कालेज में हाई स्कूल अंग्रेजी विषय की परीक्षा कर रहे थे। उन्हे इस मामलें में कतई जानकारी नही है। डीएम एसएसपी ने बताया कि 15 छात्र छात्राओं की उत्तर पुस्तिकाएं भगवंत सिंह डिग्री कॉलेज में 22 सॉल्वर लिख रहे थे, सभी को हिरासत में ले लिया गया। प्रधानाचार्य को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सूत्र बताते हैं कि सामूहिक नकल और साल्वर गैंग की सूचना मिलने पर जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार दुबे ने पुलिस बल के साथ बीएस इंटर कॉलेज की घेराबंदी कर ली थी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, पुलिस अधीक्षक देहात विद्यासागर मिश्र, डिप्टी एसपी डॉ अनूप सिंह, उप जिलाधिकारी परमानंद सिंह मौके पर मौजूद रहे। बरेली से भी पुलिस व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के आने की सूचना मिली है। पुलिस अभी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है

मां दुर्गा मंदिर में पूजा करती महिलाएं
हुकूमत एक्सप्रेस
ठाकुरद्वारा । चेत्र नवरात्र के पांचवें दिन बुधवार को श्रद्धालुओं ने मां स्कंदमाता की पूजा की। परिवार व समाज में सुख-शांति एवं समृद्धि की प्रार्थना की। देवी मंदिरों में महिला श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन का गायन किया।
नगर के खगेशश्वर मंदिर पीपल टोला, श्री शिव धाम पंचशील मंदिर पीपल टोला, होली का मंदिर के अलावा ग्रामीण इलाकों के मंदिरों में भी सुबह से मां स्कंदमाता की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। देवी उपासकों ने माता के चरणों में फल, फूल, धूप, दीप अर्पित किया। माता की आरती कर जयकारे लगाए। शाम के वक्त महिलाओं ने मंदिरों में भजन कीर्तन का गायन किया।
शांति भंग के आरोप में तीन गिरफ्तार
हुकूमत एक्सप्रेस
ठाकुरद्वारा। अलग अलग मारपीट में पुलिस ने तीन लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव गोपीवाला निवासी विनोद कुमार पुत्र गजराम सिंह को गांव की अपनी पड़ोसी के बच्चो से उसके बच्चो का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। बच्चो के विवाद को लेकर दोनो पक्षो में जमकर लाठी डंडे चले। पुलिस ने विनोद कुमार शांति भ्ांग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। उधर कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर घोघर निवासी विकास कुमार पुत्र यतीश सिंह व थाना डिलारी के गांव पांयदापुर निवासी उदयपाल सिंह पुत्र बलवीर सिंह को झगड़े पर उतारू होने पर शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को पुलिस ने तीन आरोपितों का चालान कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया। जहां उन्हे जमानत पर छोड़ दिया गया है।

LEAVE A REPLY