हरिद्वार। हरिद्वार जिले के एक गांव में बिजली चोरी की शिकायत मिलने पर ऊर्जा निगम के एसडीओ की ओर से अभियान चलाने पर ग्राम प्रधान ने उन्हें धमकी दे डाली। इस पर पुलिस ने ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, ग्राम प्रधान ने एसडीओ के आरोप को झूठा ठहराया है।
थाना पथरी क्षेत्र के गांव भट्टीपुर के ऊर्जा निगम कार्यालय में एसडीओ पद पर तैनात राजीव लोचन को गुरुवार को सूचना मिली कि पदार्था गांव में कुछ गामीण कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहे हैं। सूचना पर एसडीओ ने टीम के साथ मिलकर गांव में चेकिंग अभियान चलाया। उन्होंने बिजली चोरी कर रहे कई लोगों को रंगेहाथ पकड़ लिया। इस पर उन्होंने बिजली चोरी के आरोप में कार्रवाई शुरू कर दी। लेकिन, गांव से वापस लौटने पर ग्राम प्रधान नजाकत अली ने उन्हें फोन कर कार्रवाई नहीं करने की चेतावनी दी।
एसडीओ के मना करने पर प्रधान ने उनके साथ फोन पर ही गाली-गलौज शुरू कर दी। इसे लेकर एसडीओ पथरी थाने पहुंचे और तहरीर देकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष सुखपाल मान सिंह ने बताया कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर, ग्राम प्रधान नजाकत अली ने एसडीओ के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उनका कहना है कि उन्होंने एसडीओ के साथ कोई अभद्रता नहीं की और न ही उन्हें कोई धमकी दी है।