वार्ड 7 नया गांव में बड़ी चामुंडा पदानों वाली गली’ में इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण तेजी के साथ शुरू किया गया

231
Share

हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। बुधवार को वार्ड 7 नया गांव में बड़ी चामुंडा पदानों वाली गली’ में इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण तेजी के साथ शुरू किया गया जो ’लगभग 30-35 वर्ष पूर्व स्वर्गीय सभासद शोभाराम द्वारा ईट का खरंजा लगाया गया था और अब ’खरंजा हटाकर इंटरलॉकिंग टाइल्स और नालियों सहित निर्माण कराया जा रहा है। इस सम्बन्ध में मौके पर मौजूद पार्षद अजय दिवाकर ने बताया कि पिछले अंबेडकर जयंती में उनके द्वारा वादा किया गया था ’आने वाले 14 अप्रैल तक अंबेडकर जयंती चामुंडा का रास्ता सुंदर बन जाएगा’ जोकि उस रोड का और चमुंडा सही कराने का वादा किया था सभी का थोड़ा सहयोग मेरा और ’मुझसे ज्यादा सहयोग नए गांव वासियों के सहयोग से पूरा होने’ जा रहा है।

LEAVE A REPLY