हिंसा फैलाने वालों को गोली मारने का आदेश

150
Share

एजेंसी न्यूज
नई दिल्ली। लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी उत्तर पूर्वी दिल्ली के मौजपुर, चांदबाग, करावल नगर, गोकुल पुरी और भजनपुरा में रुक-रुक कर हिंसा देर शाम तक जारी रही। वहीं, पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए कई इलाकों में मार्च शुरू कर दिया। इस बीच गृह मंत्रालय ने हिंसा करने वालों को गोली मारने का आदेश दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को यह आदेश देर शाम दिया गया है। गृह मंत्रालय ने एसएन श्रीवास्तव को वरिष्ठ विशेष आयुक्त कानून एवं व्यवस्था की हालात पर काबू पाने का जिम्मा सौंपा है। ये दोनों विशेष आयुक्त कानून एवं व्यवस्था के ऊपर रहेंगे। एस एन श्रीवास्तव अभी सीआरपीएफ में एडीजी थे। इन्हें ऑर्डर जारी होते ही तुरंत सीआरपीएफ से रिलीव भी कर दिया गया।
हालात पर काबू पाने के लिए मौजपुर के पास जाफराबाद रोड पर अर्धसैनिक बल मुस्तैद है।
दिल्ली में इन दिनों बोर्ड एग्जाम चल रहे हैं। ऐसे में हिंसा प्रभावित इलाकों उत्तर पूर्वी दिल्ली में छात्र-छात्राएं परीक्षा नहीं दे पा रहे हैं। इस पर दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से बुधवार को होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को लेकर फैसला लेने के लिए कहा है।
उत्तर पूर्वी दिल्ली में मंगलवार को भी जारी हिंसा के मुद्देनजर दिल्ली पुलिस ने बड़ा फैसला लेते हुए कुछ इलाकों में धारा-144 लगा दी है। दिल्ली पुलिस ने हिंसा पर काबू पाने के लिए कमर कस ली है। इस बाबत दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने बयान दिया है कि अफवाह फैलाने वालों को नहीं बख्शा जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अमूल्य पटनायक ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त पुलिस बल है। सुबह से जारी छिटपुट हिंसा मंगलवार शाम को बढ़ गई। चांद बाग इलाके में हिंसक प्रदर्शन की बात सामने आ रही है। वहीं, मंगलवार सुबह से जारी हिंसा के बीच मौजपुर चैक पर महिलाओं ने कई दुकानों में तोड़फोड़ की। इसी के साथ भीड़ ने मौजपुर ने ही एक घड़ी, एक एसी और जूते की दुकान में आग लगा दी। वहीं, प्रदर्शनकारियों ने करावल नगर रोड पर आग लगा दी है और किसी को आगे जान नहीं दे रहे हैं।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कहा कि दिल्ली सरकार और शिक्षा निदेशालय के अनुरोध और छात्रों, कर्मचारियों और अभिभावकों को असुविधा से बचाने के लिए बोर्ड ने दिल्ली के उत्तर पूर्व भाग में 26 फरवरी के लिए कक्षा 10 और 12 की परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है।
वहीं देर रात समाचार लिखे जाने तक गुरु तेग बहादुर अस्पताल के अधिकारियों ने अबतक हिंसा में 13 लोगों की मौत की पुष्टि की है।

LEAVE A REPLY