देहरादून। प्रदेश में सोमवार रात से बिगड़ा मौसम का मिजाज मंगलवार को और तल्ख हो गया। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार को भी मौसम के मिजाज में बदलाव के संकेत नहीं हैं। विभाग ने इस दौरान 2000 मीटर की ऊंचाई तक के स्थानों पर भारी हिमपात और बारिश की चेतावनी दी है। विभाग की चेतावनी के बाद टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली और नैनीताल में कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूलों में बुधवार को अवकाश रहेगा।
बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में पहाड़ों पर रुक-रुक कर हिमपात का क्रम बना हुआ। मसूरी के आसपास की पहाड़ियां भी बर्फ से लकदक हो गई हैं, जबकि नैनीताल में हल्की बारिश हो रही है। देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर समेत मैदान क्षेत्रों में भी बारिश हो रही है।
मंगलवार सुबह से ही पहाड़ से मैदान तक बारिश का सिलसिला जारी रहा। इस बीच केदारनाथ में सोमवार से शुरू हुआ हिमपात का क्रम मंगलवार को भी जारी है। केदारनाथ में करीब पांच से छह फीट बर्फ की चादर बिछी हुई है। ऐसे में पुनर्निर्माण कार्यों के निरीक्षण को जाने वाली प्रशासन की टीम के सामने भी चुनौती बढ़ गई है। दूसरी ओर चमोली में बदरीनाथ के अलावा हेमकुंड साहिब, गोरसो और औली भी बर्फ से सफेद हो गए हैं। उत्तरकाशी जिले में गंगा और यमुना घाटी भी बर्फ से लकदक है।