कांग्रेस के खिचड़ी भोज के दौरान सड़क पर जमकर हंगामा

167
Share

हल्द्वानी।रू स्वराज आश्रम में कांग्रेस का खिचड़ी भोज शुरू होने से पहले बाहर सड़क पर जमकर हंगामा हुआ। प्रदेश सचिव पद से इस्तीफा दे चुके कांग्रेसी नेता संजय किरौला और दीप सती ने नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश और प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह का घेराव कर बहस शुरू कर दी। जिसे लेकर दोनों पक्षों में खूब नोकझोंक भी हुई।
पीसीसी की नई लिस्ट जारी होने के बाद से कांग्रेस के भीतर घमासान मचा हुआ है। मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय स्वराज आश्रम में आयोजित खिचड़ी भोज में प्रदेश प्रभारी और नेता प्रतिपक्ष को भी शामिल होना था। जैसे ही दोनों नेता गाड़ी से उतरकर स्वराज आश्रम जाने लगे, नाराज गुट ने उन्हें घेर लिया। दीप सती और संजय किरौला ने इस्तीफे की लिखित कॉपी भी प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह को सौंप दी। इस बीच हंगामा होने पर स्वराज आश्रम से बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौके पर पहुँच गए। जिसके बाद मामला शांत हुआ।
वहीं हंगामे के बाद पत्रकारों से बात करते हुए प्रभारी व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अगर कोई नाराजगी है तो पार्टी फोरम पर बात रखनी चाहिए। इस तरह बीच सड़क पर विरोध करना गलत है। पार्टी में अनुशासन नाम की भी चीज है। पीसीसी में जनाधार वाले नेताओं को जगह दी गई है। ताकि पार्टी को मजबूती मिल सके। इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा

LEAVE A REPLY