चम्पावत। चंपावत में लंबे समय से आंदोलनरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी ने फोन पर वार्ता कर आंदोलन समाप्त करने की अपील की। उन्घ्होंने जल्द उनकी मांगों को माने जाने का आश्वासन दिया, लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विधायक के आश्वासन को ठुकरा दिया। कहा कि जब तक उनकी मांगों का शासनादेश जारी नहीं होता। वह तब तक आंदोलन समाप्त नहीं करेंगी। इसके बाद बाल विकास विभाग ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी कर दिया है। बता दें कि जनपद की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर विगत 24 दिनों से आंदोलन कर रही हैं। कार्यकर्ता का कहना है कि सरकार उनकी मांगों को मानने के बजाय उनको बर्खास्त करने की धमकी दे रही है। इधर, पिथौरागढ़ में विधायक के आश्वासन पर आंदोलन खत्म कर काम पर लौटने पर चम्पावत जिला कार्यक्रम अधिकारी ने भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से काम पर वापस लौटने की अपील की। बाल विकास अधिकारी टीएस बृजवाल ने कहा कि पिथौरागढ़ सहित कई अन्य जिलों में कार्यकर्ता काम पर लौट आए हैं। लिहाजा चम्पावत जिले की कार्यकर्ताओं को भी बिना किसी देरी के अपना काम शुरू कर देना चाहिए। इधर, सरकार और बाल विकास विभाग की अपील के बाद भी कार्यकर्ता मंगलवार को बारिश के बाद भी हड़ताल पर डटी रहीं।