बारिश में मकान की छत गिरने से बालिका की मौत

442
Share

एजेंसीं न्यूज
बागपत। गत रात्रि शुरू हुई बारिश मंगलवार की सुबह भी जारी रही। आकाश में बिजली गरजने के साथ हुई मूसलाधार बारिश से जहां चैतरफा जल भराव की स्थिति बनी है। वहीं थाना दोघट क्षेत्र के बेगमाबाद गढ़ी गांव में सुबह छह मकान की छत गिरने से आठ वर्षीय प्राची पुत्री मुकेश मलबे में दबने से मौत हो गई। इस बच्ची की मां निशा तथा दूसरी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें बड़ौत के एक अस्पताल में भर्ती कराई गई। वहीं खेकड़ा में बारिश में बाइक फिसलने से एक युवक घायल हो गया।
बारिश ने सबसे ज्यादा कहर किसानों पर बरपा रखा है, क्योंकि गन्ना कटाई फिर बंद हो गई है। क्रय केंद्रों पर भी जलभराव से गन्ना तौल और ढुलाई बंद होने से बागपत, रमाला और मलकपुर चीनी मिलों के सामने गन्ना संकट खड़ा हो सकता है। उधर, बारिश से राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत बसंत गार्डन में आयोजित प्रेरणा दिवस में सैकड़ों महिलाओं को परेशानी उठानी पड़ी। गांव और कस्बों के रास्तों पर कीचड़ तथा जलभराव से लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। उधर, सुबह के समय में बारिश होने से शिक्षण संस्थाओं में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में 30 फीसदी की गिरावट आने की सूचना है। सरकारी दफ्तरों में भी फरियादी कम आए।

LEAVE A REPLY