खटीमा। फौजी द्वारा कोतवाली में शादी का सबूत मांगने से क्षुब्ध होकर जहर गटकने वाली युवती ने आखिरकार दम तोड़ दिया। मामला ऊधमसिंहनगर के जिले के खटीमा कोतवाली का है। उसका इलाज बरेली के अस्पताल में चल रहा थ। पुलिस ने उसके कथित फौजी पति, सास, ससुर व जेठ के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपित फौजी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया। हालांकि तहरीर में पहले फौजी का नाम नहीं था, बयान के समय जहर खाने का जिम्मेदार फौजी को बताया।
कोतवाली पुलिस को आठ जनवरी को दी तहरीर में हलवाड़ी श्रीपुर बिछुवा की पूनम बिष्ट ने बताया था कि उसने बिरिया गांव के चार कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात वीरेंद्र चंद से दिल्ली में रहते शादी की थी। पति विदेश जाने से पहले उसे अपने खटीमा स्थित घर पर छोड़ गए थे। लेकिन उसकी शादी से ससुराल वाले खुश नहीं थे। आए दिन वह उसके साथ मारपीट व गाली-गलौच करते रहते थे। पुलिस ने अवकाश पर घर आए फौजी वीरेंद्र चंद को शुक्रवार को कोतवाली बुलाया था। जहां दोनों पक्षों के बीच वार्ता चल रही थी। इस दौरान फौजी ने उससे शादी का सबूत देने को कहा। तभी पूनम ने बाहर जाकर जहर खा लिया था।
इस घटना से कोतवाली में हड़कंप मचने के साथ पुलिस कर्मियों ने उसे अस्पताल भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे उत्तर प्रदेश के भोजीपुरा स्थित मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां देर रात उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मृतका की तहरीर पर दिया चांदपुर गांव के ससुर गणेश चंद, जेठ मनोज चंद व सास द्रोपती देवी के विरुद्ध धारा 323, 504, 506 व 498ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। मृतका की मौत के बाद धारा 306 में तरमीम कर दी है। कोतवाल संजय पाठक ने बताया कि मृतका ने नागरिक अस्पताल में एसडीएम निर्मल बिष्ट के समक्ष मरने से पूर्व बयान दिए थे। जिसमें उसने इस घटना के लिए अपने फौजी पति को भी जिम्मेदार ठहराया था। कोतवाल ने कहा कि इसके बाद आरोपित पति को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
जहर गटक कर जान देने वाली युवती के अंतिम संस्कार के लिए परिजन नहीं मिले। आखिरी समय में भी अस्पताल में कोई रिश्तेदार नहीं था। लेकिन फौजी के पिता व बड़ा भाई मौजूद रहे। पंचनामा भरने के लिए लड़की के पहले पति के गांव से कुछ जरूर वहां पहुंचे। जिसमें कुटरी के प्रधान नीरज सिंह, मनोहर पांडे, फौजी के पिता गणेश चंद, बड़ा भाई मनोज चंद, मौसा तारा चंद व प्रेम सिंह मेहता शामिल थे। बताया यह भी जा रहा है कि देर शाम तक पीएम की प्रकिया पूरी हुई।