जसपुर। नैनीताल-ऊधम सिंह नगर के सांसद अजय भट्ट व पूर्व विधायक डॉ.शैलेंद्र मोहन सिंघल की उपस्थिति में शनिवार को सुभाष चैक से सीएए के समर्थन में जनजागरूक रैली निकाली गई। इस दौरान सौ फिट का तिरंगा आकर्षक का केंद्र रहा। रैली नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए झंडा चैक पर समाप्त हुई। जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद अजय भट्ट ने बताया कि सीएए नागरिकता देने का कानून है न कि किसी की नागरिकता छीनने का। कांग्रेस एवं अन्य पार्टियां दुष्प्रचार से नागरिकों को गुमराह कर देश में अराजकता का माहौल पैदा कर रही हैं। नौजवानों के कंधों पर बंदूक रखकर यह लोग देश में अशांति फैला रहे हैं।
सांसद भट्ट ने कहा कि सीएए के बाद पाकिस्तान, बांगलादेश एवं अफगानिस्तान में रह रहे हिंदुओं को भारत में नागरिकता मिल सकती है। उन्होंने कहा कि रोहंगिया मुस्लिमों को कभी भी इस देश में नहीं बसने दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह ने आश्वस्त किया कि किसी भारतीय नागरिक के अधिकारों पर न कोई खतरा था, न है और न होगा। इससे पहले अजय भट्ट के यहां पहुंचने पर भाजपाइयों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान सुधीर विश्नोई, डॉ.सुदेश, गुरताज सिंह भुल्लर, सरपंच सरवन, मुकेश कुमार, गुरचरन सिंह तोता, मनोज पाल, बलराम तोमर, दूल्हे खां, फिरासत, कृति त्यागी, खिलेंद्र चैधरी आदि मौजूद रहे।
शनिवार को यहां रैली में बड़ी संख्या में लोग सीएए के समर्थन में बैनर लेकर आए। रैली के बीच में लोग सौ फिट का तिरंगा लेकर चल रहे थे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रैली के समापन तक एएसपी राजेश भट्ट, सीओ मनुज ठाकुर एवं एसडीएम सुंदर सिंह कोतवाली में जमे रहे। पुलिस ने रैली की ड्रोन कैमरे से निगहबानी भी कराई। इसके अलावा दो इंस्पेक्टर, 15 सब इंस्पेक्टर ढाई कंपनी पीएसी समेत सौ पुलिस कर्मी भी तैनात रहे।