महिला से पर्स छीनने वाला आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे

153
Share

विकासनगर। कोतवाली पुलिस ने पांच जनवरी को महिला से पर्स छीनने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के पास से दो लेडीज पर्स, 8 विजिटिंग कार्ड, 1070 रुपये की नगदी, आधार कार्ड और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
पांच जनवरी को रश्मि सिंघल निवासी विद्यापीठ मार्ग बाजार से घर लौट रही थी, तभी एक युवक उनको धक्का देकर हाथ से पर्स छीनकर फरार हो गया था। पर्स में एक हजार रुपये, मोबाइल फोन, आधार कार्ड और चश्मा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो युवक पर्स छीनकर भागता दिखाई दिया।
इस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल चैकी इंचार्ज बाजार दीपक मैठाणी, सिपाही संदीप कुमार व यशपाल ने आरोपित की सुरागरसी की और मुखबिर सक्रिय किए। पुलिस टीम ने सोमवार की रात में आरोपित शूरवीर सिंह राणा निवासी ग्राम लोहारी तहसील चकराता को कैनाल रोड पर धनवंतरी अस्पताल के पास गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया।
थाना सहसपुर पुलिस ने सभावाला क्षेत्र के हिंदूवाला में चेकिंग के दौरान एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित छात्रों को नशे का सामान बेचने की फिराक में घूम रहा था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश करेगी।

LEAVE A REPLY