अकेले दून महिला अस्पताल पर डिलीवरी का भार

171
Share

देहरादून। उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी समेत तमाम क्षेत्रों से मरीज बस दून ठेले जा रहे हैं। उस पर शहर का हाल देखिये। रायपुर और प्रेमनगर अस्पताल में प्रसव की पूरी सुविधा है। हाल में गांधी नेत्र चिकित्सालय को भी मैटरनिटी केयर यूनिट के तौर पर विकसित किया गया है। लेकिन, दबाव फिर भी अकेले दून महिला अस्पताल पर है। हालत यह है कि यहां गर्भवती महिलाएं कॉरिडोर में फर्श पर अपना ठिकाना तलाश रही हैं। एकाध नहीं कई मरीज फर्श पर चादर डालकर गुजारा करते आपको दिख जाएंगे। इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकारी अस्पतालों के बीच कितना तालमेल है। विकल्प मौजूद हैं, लेकिन संसाधनों का सही ढंग से इस्तेमाल नहीं हो पा रहा। हाकिम भी इस स्थिति से वाकिफ हैं और सुधार के तमाम दावे भी किए गए, लेकिन स्थिति बदल नहीं रही।

LEAVE A REPLY