मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों में जुटा पुलिस प्रशासन व नगर निगम

166
Share

हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। प्रदेश के मुख्यमंत्री की आमद को लेकर पुलिस प्रशासन से लेकर नगर निगम तक जबरदस्त तैयारियों में जुटा हुआ है। एक तरफ जहां मुख्यमंत्री के आगमन स्थल पुलिस अकादमी में कार्यक्रम स्थल को दुल्हन की तरह सजाया गया और पूरी अकादमी को भी चमका दिया गया तो वहीं नगर निगम भी सड़कों की साफ सफाई से लेकर डिवाईडर पर रंग रौगन करने में शनिवार केा जुटा रहा।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को भीमराव पुलिस अकादमी में पासिंग आउट परेड में शामिल होने आ रहे है। शनिवार को सुबह से ही अकादमी के चप्पे चप्पे को दुल्हन की तरह सजा दिया गया। मुख्यमंत्री के स्टेज से लेकर बाकी स्थानों पर भी पंडाल व कुर्सिंया एवं सोफे बिछा दिये गये। लोक निर्माण विभाग और नगर निगम की फौज भी सुबह होते ही सड़कों पर उतर आयी। सिविल लाइंस के पूरे इलाके की साफ सफाई तक डिवाईडरों पर रंग रौगन का कार्य देर रात तक होता रहा। बता दें कि मुख्यमंत्री रविवार को सुबह 10 बजे पुलिस अकादमी पहुंचेंगे और प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टरो ंकी पासिंग आउड परेड में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बिजली विभाग भी पूरी तरह चैकस नजर आया और अकादमी के चारों ओर विद्युत लाईनों को दुरूस्त किया गया। डीएम व एसएसपी ने भी अकादमी में तैयारियों का जायजा लिया वहीं हवाई पट्टी पर भी कड़ी सुरक्षा के इन्तजाम किये गये है।

LEAVE A REPLY