फडणवीस के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर सीएम त्रिवेंद्र ने दी बधाई

160
Share

देहरादून। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में फिर से देवेंद्र फडणवीस ने शपथ लेने पर सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही अजीत पवार को उपमुख्यमंत्री बनने पर बधाई उी। सीएम ने कहा कि नई सरकार महाराष्ट्र की विकास यात्रा को निरंतर जारी रखते हुए और तीव्र गति से प्रगति करेगी।
महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन सरकार के गठन और देवेंद्र फडणवीस के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर भाजपा मुनिकीरेती के कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर खुशी मनाई। मंडल अध्यक्ष राकेश राकेश सेंगर ने कहा कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस का कार्य सराहनीय रहा है।
उनके के नेतृत्व में सरकार का गठन होना महाराष्ट्र में विकास की नई राह खोलेगा। इस मौके पर राधा कृष्ण दयाल, उषा बडोला, मनीष डिमरी, अर्चित पांडे, विजय रावत आदि मौजूद रहे। उधर, रुड़की में महाराष्ट्र में भाजपा सरकार बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर खुशी मनाई।

LEAVE A REPLY