हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। संविधान दिवस /बाबा साहब डा0 भीमराव आम्बेडकर जयंती के अवसर पर 26 नवम्बर से दिनांक 14 अप्रैल 2020 तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध मंे कलेक्टेªट सभागार मंे अपर जिलाधिकारी प्रषासन लक्ष्मीषंकर सिंह की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी। बैठक में उन्होंने बताया कि इन अवसर पर संविधान निर्माण के लिए अमूल्य योगदान हेतु बाबा साहब डा0 भीमराव आम्बेडकर व अन्य संविधान निर्माताओं को श्रृद्धा सुमन अर्पित किया जाना है। साथ ही भारतीय लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण 70वीं वर्षगाठ के अवसर पर भारत सरकार द्वारा संविधान के महत्वपूर्ण बिन्दु मूल कर्तव्यांे के संबंध में एक राष्ट्रीय अभियान जन जागरुकता हेतु चलाये जाने का निर्णय लिया गया। यह अभियान दिनांक 26 नवम्बर 2019 से 14 अप्रैल 2020 तक बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती जो कि “समरसता दिवस” के रुप में मनाया जा रहा है, तक चलेगा। इस अवसर पर ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायतों की नियत समय पर विषेष बैठकों का आयोजन व नागरिकों के मूल कर्तव्यों के संबंध में षपथ तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं प्रत्येक षनिवार को भारत सरकार व राज्य सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों /योजनाओं के रिपोर्ट का सार्वजनिक पाठन किया जायेगा।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला विकास अधिकारी अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।