प्रदूषण पर नियंत्रण करने के निर्देश दिये अपर जिलाधिकारी ने

147
Share

हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। अपर जिलाधिकारी नगर राजेन्द्र कुमार सेंगर की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में जिला स्तरीय पर्यावरण समिति बैठक आहूत की गयी, जिसमें अपर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों से संयुक्त रणनीति बनाकर प्रदूषण पर नियंत्रण करने के निर्देष दिये हैं। उन्होंने संबंधित विभागों के द्वारा प्रदूषण के संबंध में की गयी कार्यवाही की रिपोर्ट को समय से उपलब्ध कराने के निर्देष दिये हैं। नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में अधीषासी अधिकारियों को पर्यावरण पर विषेष ध्यान देते हुए कार्य करने के निर्देष दिये हैं। उन्होंने कहा कि सडक के किनारे कूडे के ढेर न लगाये और न ही उसमें आग लगाये। एनजीटी द्वारा निगरानी की जा रही है और सीधे जुर्मान की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट निर्देष दिये है कि सड़क किनारे कूडा पाये जाने पर नोटिस जारी कर जुर्माना लगाया जायेगा। उन्होंने परिवहन विभाग को निर्देषित किया कि मिट्टी का तेल मिला डीजल वाहनों में उपयोग न किया जाये। वाहनों में तेल की जांच कराये तथा डीएसओ पेट्रोल पम्पों की लगातार सघन चैकिंग करें और रिपोर्ट नियमित रुप से प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को उपलब्ध करायें।
बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि ई-वेस्ट पूरी तरह से निगरानी की जा रही है अब यह कार्य भोजपुर में चला गया है जहां पर विभाग द्वारा 4 गोदामों पर 15-15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि जो भी अवैध कार्य हो रहा है उस पर लगातार नजर रखी जा रही है। 70 भट्टियों पर 2 करोड़ 35 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। परिवहन विभाग द्वारा बताया गया कि ई-रिक्षा का परमिट बढ़ रहा है, आर0आई0 द्वारा 28 प्रदूषण सेन्टरों की सघन चैकिंग की जा रही है जो अवैध सेन्टर हैं उन्हें बंद किया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि वायोमेडिकल वेस्ट निगरानी रखी जा रही है और प्राईवेट अस्पतालों का भी निरीक्षण किया जा रहा है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रषासन लक्ष्मीषंकर सिंह, डीएफओ, एसपी टैªफिक, एसपी ग्रामीण, डीएसटीओ, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, षिक्षा, उद्योग, स्वास्थ्य, विद्युत, आदि एवं नगर निकायों के अधिकारी उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY