दो बच्चों के अपहरण मामले में स्वामी नित्यानंद के आश्रम पर पुलिस ने दी दबिश

244
Share

एजेंसीं न्यूज
अहमदाबाद। बच्चों को अगवा करने के मामले में स्वयंभू बाबा स्वामी नित्यानंद के आश्रम के दो प्रशासकों को बुधवार को गिरफ्तार करने के बाद गुरुवार को पुलिस ने फिर आश्रम में दबिश दी। वहीं नित्यानंद एक और मामले में घिरते नजर आ रहे हैं।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव ने स्कूलों के निदेशालय और राज्य शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि, बोर्ड की अनुमति के बिना स्वामी नित्यानंद के आश्रम को डीपीएस मणिनगर, महमदाबाद रोड, हीरापुर, अहमदाबाद की भूमि को लीज पर देने के मामले में तत्काल और त्वरित कार्रवाई की जाए। वहीं इस मामले में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्कूल से संबद्धता प्राप्त करने के लिए स्कूल को राज्य विभाग द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र की रिपोर्ट और स्थिति के परिणाम को शीघ्रता से जांचने के लिए कहा है।
वहीं, नित्यानंद के भारत से बाहर चले जाने और गुजरात पुलिस द्वारा नित्यानंद के प्रत्यर्पण को लेकर विदेश मंत्रालय से संपर्क करने के सवाल पर विदेश मंत्रालय ने कहा है कि, इस बारे में हमारे पास कोई औपचारिक जानकारी नहीं है, न तो गुजरात पुलिस से और न ही गृह मंत्रालय से। इसके अलावा, प्रत्यर्पण अनुरोध के लिए, हमें व्यक्ति के स्थान और राष्ट्रीयता के विवरण की आवश्यकता है। हमारे पास अभी तक उसके बारे में ऐसी कोई जानकारी नहीं है।

LEAVE A REPLY