जयंतीपुर की गलियों में बिक रहे सड़े गले फल

187
Share

हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र के जयंतीपुर की गलियों में सड़े गले फलों की बिक्री खुलेआम हो रही है। मार्केट में जहां साफ सुथरा क्षेत्र 70 से 80 रूपये किलो की दर पर बिक रहा है तो वहीं जयंतीपुर की गलियों में ठेलों पर सड़ा गला दागी सेब 10 रूपये किलो की आवाज लगकर खुलेआम बिकता देखा जा सकता है। इन सड़े गले सेबों के सेवन से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है परन्तु मुनाफाखोर चंद पैसों के लिए यह सड़ा गला फल खुलेआम बेच रहे है और लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे है। स्वास्थ्य व खाद्य विभाग इससे पूरी तरह अनजान है।

LEAVE A REPLY