विकासनगर। 21 अक्टूबर को होने वाली त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मतगणना के लिए सहसपुर व विकासनगर में 14, चकराता में 11 व कालसी में 13 टेबल लगेंगी। हर टेबल पर पांच कर्मियों की तैनाती रहेगी। शुक्रवार को देहरादून में मतगणना अधिकारियों की ट्रेनिंग होगी, जिसके अगले दिन मतगणना कर्मियों की ट्रेनिंग होगी।
शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के बाद अधिकारी मतगणना की तैयारियों में जुट गए हैं। चकराता ब्लॉक में मतगणना के लिए 11 टेबल लगायी जाएंगी। रिटर्निंग ऑफिसर बीडी भट्ट व बीडीओ अनिता पंवार ने मतगणना की तैयारियां शुरू कर दी हैं। विकासनगर ब्लॉक में मतगणना के लिए 14 टेबल लगेगी, 15 राउंड में मतगणना करायी जाएगी। विकासनगर ब्लॉक के रिर्टनिंग ऑफिसर चंद्रकिशोर व बीडीओ मीना बिष्ट ने बताया कि हर टेबल पर पांच कर्मियों की तैनाती रहेगी। सहसपुर ब्लॉक में मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई जानी है, जहां पर 15 राउंड में मतगणना कराई जाएगी।
यहां पर सहसपुर के रिटर्निंग ऑफिसर संदीप वर्मा व बीडीओ शकुंतला शाह मतगणना की तैयारियों में जुटे हैं। कालसी ब्लॉक में मतगणना के लिए 13 टेबल लगायी जाएगी, जहां पर दस राउंड में मतगणना करायी जाएगी। कालसी के रिटर्निंग ऑफिसर एसके बर्नवाल व कालसी की प्रभारी बीडीओ उर्मिला बिष्ट तैयारियां कर रहे हैं। मतगणना से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि सभी पोङ्क्षलग पार्टियां वापस लौट चुकी हैं और वोटरों का भाग्य मतपेटियों के अंदर स्ट्रांग रूम में बंद हो गया है।