एजेंसी न्यूज
हिसार (हरियाणा)। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर हिसार जिले में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाल रैली को संबोधित किया। इससे पहले पीएम मोदी ने सोनीपत के गोहाना में एक चुनावी रैली की। पीएम मोदी ने मंच से कांग्रेस, पाकिस्तान और हरियाणा के विपक्षी नेताओं पर जमकर हमला बोला। वहीं पिछले पांच साल में हरियाणा सरकार और अपनी सरकार के काम गिनाए।
पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा ने मुझे शिक्षा, चेतना और ऊर्जा दी है। इस बार लोकसभा चुनाव में आपका आशीर्वाद हम सबको मिला। हरियाणा के लोगों ने ठान लिया था कि मोदी की झोली भर देनी है और अब फिर आपके बीच आया हूं तो आपके उस प्यार और आशीर्वाद के लिए सिर झुकाकर नमन करता हूं। आपने भाजपा और मुझ पर जो आशीर्वाद बरसाया है वो अभिभूत करने वाला है।
मोदी ने कहा कि आज भी जहां तक नजर पहुंच रही है, वहां तक लोग ही लोग नजर आ रहे हैं। ये जो प्यार है उसे दिल्ली में एयरकंडीशनर में बैठकर महसूस नहीं किया जा सकता। हिसार ही नहीं पूरा हरियाणा फिर एक बार भाजपा सरकार के पक्ष में खड़ा है।
यह बात मैं किसी कही-सुनी बात पर नहीं कर रहा हूं। अखबार और सर्वे रिपोर्ट पढ़कर नहीं कह रहा हूं। अपने अनुभव के आधार पर कह रहा हूं, जो आंखों से देखा, जो दिल को छू गया। उसको महसूस कर कह रहा हूं। इस बार हरियाणा अब तक के सभी चुनावी नतीजों को ब्रेक कर आगे निकलने वाला है। मेरे लिए हरियाणा दूसरा घर है। मुझ पर हरियाणा का पूरा हक है।