हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। प्रेस क्लब आॅफ मुरादाबाद की ओर से क्लब के मुख्य कार्यालय प्रेस क्लब भवन कम्पनी बाग में गुरूवार को हिन्दी पत्रकारिता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गम्भीर सिंह सहायक नगर आयुक्त नगर निगम मुरादाबाद थे। इस अवसर पर महानगर के कवियों डा0 ममता सिंह, मीनाक्षी ठाकुर, राजीव प्रखर, जीतेन्द्र जाॅली, मोनिका मासूम,हेमा तिवारी भट्ट का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के उपाध्यक्ष क्लब के उपाध्यक्ष शिशिर कुमार गुप्ता ने की विशिष्ट अतिथि क्लब के सरपरस्त अजीजुल हसन रहे।
कवियित्री मीनाक्षी ठाकुर ने अपनी कविता सम्बोधन में कहा कि अगर मां साथ होती है सभी गम दूर होते हैं, रखे मां हाथ जिस सर वह बड़े मशहूर होते हैं।
महानगर के जाने माने कवि राजीव प्रखर ने अपनी अभिव्यक्ति इस प्रकार व्यक्त की मैं भी योद्धा देश का भरता हूं हुंकार मेरी अपनी लेखनी है मेरा हथियार।
हेमा तिवारी भट्ट ने कुछ इस प्रकार अपना मुक्तक कहा आज जरूरत फिर से इन्कलाब करें हम भारत मां के दूत हर अभिशाप करें हम, है कांधे पर भार हम सबके यह भाई हर जीवन देशहित हो आगाज करें हम।
मोनिका शर्मा मासूम ने अपनी कविता सुनाते हुए कहा मौजो पे रखी छोड़ दें पतवार की हर बात कश्ती से होने दें जरा मझधार की हर बात, तहजीब, अदब, शर्म, हया, प्यार, मोहब्बत, है बंद लिफाफे में ही व्यावहार की बात।
डा0 ममता सिंह जो केजीके काॅलेज में एसोसिएट प्रोफेसर हैं ने अपनी बात कविता के माध्यम से कुछ यूं रखी कि संयम अन्वेषण, लगन, गुण जिसकी पहचान, पत्रकारिता में उसे मिला सदा सम्मान।
जितेन्द्र जाॅली ने कहा कि माना सब हैं बन गये अब तो चैकीदार फिर क्यों हर दिन बढ़ रहा भईया अत्याचार।
पत्रकार डा0 मनोज रस्तोगी ने जरूरी है कुत्तो को बिस्कुट खिलाना के माध्यम से वर्तमान व्यवस्था पर सशक्त व्यंग्य किया। उन्होनें कहा कि जब भी मैं निकलता हूं घर से वे मेरे आगे पीछे चलते हैं यह देखकर अब मोहल्ले वाले भी मुझसे नमस्ते करते है।
कार्यक्रम में डा0 शरद शर्मा हिन्दू डिग्री काॅलेज मुरादाबाद, इला अग्रवाल विभागध्यक्ष बीएड विभाग ने भी अपने अपने विचार रखे और अपने विचारों के माध्यम से सदन में उपस्थित पत्रकारो को झकझोरा।
रईसुल कलाम ने पत्रकारिता के बारे में बताते हुए बताया कि किस प्रकार देश को आजाद कराने में पत्रकारो का योगदान रहा। ठाकुरद्वारा के अनुराग सिंघल ने हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों को बधाई दी। कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता जगदीश सरन शर्मा ने भी पत्रकारो को बधाई दी कि वह अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को जगाने का कार्य करते है। दूरदर्शन गायक साक्षी कौशिक ने अपनी मधुर एवं सुरीली आवाज में ईश्वर अल्लाह तेरा नाम के साथ साथ दो अन्य गीत सुनाये। सभागार में उपस्थित सभी पत्रकारों एवं साहित्यकारों ने जिसकी भूरि भूरि प्रशंसा की। साक्षी इस समय राजस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रहीं है। इस मौके पर शकील सरवर हाशमी एवं मौ0अहसान अब्बासी ने भी अपनी गजल सुनाई। रामपुर के निगेहबान टाईम्स के सम्पादक बीरेन्द्र कुमार सक्सेना ने प्रेस क्लब आॅफ मुरादाबाद के उपाध्यक्ष शिशिर कुमार गुप्ता को रामपुर के पत्रकारों की ओर से सम्मानित किया। सतीश अग्रवाल ने भी इस अवसर पर पत्रकारों को बधाई दी।
कार्यक्रम मुख्य अतिथि कार्यक्रम अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं गणेश शंकर विद्यार्थी पर पुष्प अर्पित करने के बाद हेमा तिवारी भट्ट ने सरस्वती वंदना से प्रारम्भ हुआ।
अश्वनी कुमार माथुर, फैसल शाह खां, मुकेशानन्द जी सूर्यकुंज ने सूर्यदेव की अराधना प्रस्तुत की। कार्यक्रम प्रारम्भ होने के बाद मातृशक्ति एवं मंचासीन अतिथियो का बैज लगाकर एवं माल्र्यापण कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सम्मान समारोह में इलेक्ट्राॅनिक चैनल से धर्मेन्द्र अग्रवाल को पत्रकारिता के क्षेत्र में, फैसल शाह खां को रामपुर से पर्यावरण एवं प्रदूषण के क्षेत्र में, सतीश अग्रवाल सम्पादक जय जय बजरंग बली को पत्रकारिता के क्षेत्र में एवं अनुज शर्मा गुजराती सम्पादक शत्रु शमन को पत्रकारिता के क्षेत्र में सम्मानित किया गया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सम्मानित होने वाले यह पत्रकार 25 वर्ष से अधिक के अपने-अपने समाचार पत्र प्रकाशित कर रहे है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गम्भीर सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यक्रम को देखकर उन्हें बहुत प्रसन्नता हुई है। उन्होनें बताया कि वह गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए परिवर्तन विद्यालय चला रहे हैं जिसमें बच्चों को बिना किसी पैसे के पढ़ाई करवाई जाती है और वह इस कार्य को निरंतर अंजाम दे रहे है। उन्होनें कहा कि अगर कोइ्र्र भी गरीब बच्चा पढ़ाई करना चाहता है तो उनसे इस विषय में सम्पर्क कर सकता है और वह जब इस कार्य को कर रहे है तो उन्हें अपार खुशी मिलती है। वरिष्ठ पत्रकार उषा अग्रवाल ने कहा कि हम सबको समाज में अपना सम्मान बनाना चाहिये। आज जो लोग पत्रकारों को उचित दृष्टि से नहीं देखते हैं उसमें सुधार की आवश्यकता है। विशिष्ट अतिथि अजीजुल हसन ने कहा कि जब तलवार काम न करे और तोप आपके सामने हो तो अखबार निकाल लें। यह पुरानी कहावत है। इसलिए उन्हे पत्रकारिता को पहचानना चाहिये।
अध्यक्षता कर रहे शिशिर कुमार गुप्ता ने कहा कि 30 मर्ह 1826 को हिन्दी साप्ताहिक समाचार उदंड मारतंड का प्रकाशन कलकत्ता से पंडित युगल किशोर ने किया था। इसीलिए 30 मई को हिन्दी पत्रकारिता का जन्मदिन माना जाता है और गणेश शंकर विद्यार्थी ने कानपुर में हिन्दू मुस्लिम दंगे न हो इसके लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी और वह इसमें शहीद हो गये थे। वह जाने माने पत्रकार थे। इसलिए आज के दिन उनको भी स्मरण किया जाता है। उन्होनें कार्यक्रम में आने के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन राजन सिंह राज ने किया।
इस अवसर पर मौ0 अख्तर, साजिद जमील, नदीम अख्तर, जाहिद परवेज, जिकरूर्रहमान, डा0 प्रदीप शर्मा, नजीब अहमद फारूखी, चन्दौसी से नरेश बाबू भारती, मु0 रिज़वान, श्रीराम सक्सेना, बसंत सिंह, सर्वेश कुमार शर्मा, कासिम खान, मौ0 दानिश, दयानन्द शर्मा, अवधेश कुमार सिंह, बृजबिहारी सिंह, गोपाल अवस्थी, सजल जैन, दानिश अंसारी, मौ0 शाकिब, सूचना विभाग के प्रमोद कुमार, नरेश अग्रवाल, मण्डी धनौरा से नरेश सागर, एसएन कौशिक,समीकलाल, नौशाद अली, धर्मपाल सिंह, भीम सिंह, अनिल कुमार शर्मा,विवेक कुमार, अनवर अली,सत्य प्रकाश गुप्ता, सूचना विभाग के बड़े बाबू हरि सिंह, परवेज जैदी गांधी, अमरोहा से तुलाराम ठाकुर, शाहजहांपुर से अरविन्द मिश्रा, राजू सक्सेना, मनोज कुमार शर्मा, ब्रम्ह शंकर, महिम अग्रवाल, सूचना विभाग के सेवा निवृत्त आॅपरेटर सुरेश यादव मौजूद रहे।