एजेंसी न्यूज
लखनऊ। ईवीएम को हैक करने की बहस के बीच बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने चुनाव आयोग से 2019 के लोकसभा चुनाव बैलट पेपर से कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि 2019 के आम चुनाव बैलट पेपर से ही करवाया जाए।
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती का कहना है कि लोकतंत्र के व्यापक हित के मद्देनजर ईवीएम हैकिंग के मुद्दे पर ध्यान देना जरूरी है। जिससे कि यह बड़ा मामला जल्द ही हल किया जा सके। उन्होंने कहा कि मतपत्र, यानी बैलट पेपर की वैधता को जांचना मुमकिन है, लेकिन ईवीएम के मामले में यह मुमकिन नहीं है। अब तो हम चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि इस मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए आम चुनाव 2019 बैलट पेपर के जरिये ही करवाया जाए।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव सुनिश्चित करने के लिए बैलट पेपर की तीन चरणों में सत्यापन कराना संभव है, जबकि ईवीएम के सत्यापन की ऐसी कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं है।
मायावती ने साइबर विशेषज्ञ के लंदन में ईवीएम में टैंपरिंग के दावा को बेहद गंभीर बताया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2014 के साथ यूपी, गुजरात व दिल्ली आदि राज्यों में विधानसभा चुनावों में ईवीएम की मदद से धांधली बेहद गंभीर मामला है। मायावती ने कहा कि यह खुलासा ईवीएम धांधली के जारी विवाद को और भी ज्यादा गहरा षड्यंत्रकारी और गंभीर बनाता है। हम तो काफी समय से बैलट पेपर से ही चुनाव कराने की मांग कर रहे थे।